भारत का प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी आयु , जाति, विश्वास , धर्म , पारिवारिक स्थिति , आर्थिक स्थिति, व्यवसाय शहर या गांव से हो , महर्षि आदर्श भारत अभियान में अपने समय और ऊर्जा का योगदान देकर अपने प्रिय भारत को आदर्श , प्रबुध्द , अजेय और स्वर्ग जैसा भारत बनाने के लिए सादर सादर आमंत्रित है ।
जीवन के सभी क्षेत्रों, ज्ञान के सभी विषयों को महर्षि जी से समझकर, संदर्भ के लिये वेद और वैदिक वांगमय की उपलब्धता, वैदिक ज्ञान के सिद्धांतों और प्रयोगों के ऊपर किये गये वैज्ञानिक अनुसंधान, अपने साथी भारतीय नागरिकों के और विश्व परिवार के प्रति कर्तव्य बोध और अपनी अगली पीढि़यों के प्रति दायित्व को दृष्टिगत रखते हुए हमने ज्ञानयुग दिवस महोत्सव के दौरान 11 जनवरी 2015 को शुभ मुहूर्त में महर्षि आदर्श भारत अभियान का समस्त भारत में शुभारम्भ करने का निश्चय किया और 12 जनवरी 2015 को भारत के ब्रह्मस्थान-विश्व शान्ति की वैश्विक राजधानी में आयोजित महोत्सव में अपना यह अभियान महर्षि जी के श्री चरणों में अपनी श्रद्धांजलि व भावान्जलि के रूप में अर्पित किया है ।